श्रीनगर ।। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट के सिलसिले में गुरुवार को एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निजी कम्पनी गोएयर के विमान से नई दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे फारुख अहमद को तुरंत हिरासत में लिया गया।

अधिकारी ने बताया, “अहमद बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय गया था इसलिए उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। अहमद कुमारवारी क्षेत्र का रहने वाला है। उसे विमान से उतरते ही हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया।”

इसके पहले गुरुवार को पुलिस ने जम्मू क्षेत्र के किश्तवार इलाके में साइबर कैफे के दो मालिकों, उनके एक कर्मचारी और दो ग्राहकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। इस साइबर कैफे से आतंकवादी संगठन हरकत-उल-जिहाद इस्लामी [हूजी] के नाम से भेजे गए ई-मेल संदेश में विस्फोट की जिम्मेदारी ली गई थी।

उल्लेखनीय है कि बुधवार की सुबह हुए विस्फोट में 13 लोग मारे गए और 89 घायल हो गए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here