श्रीनगर ।। जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार को जारी मुठभेड़ में एक और पुलिस अधिकारी शहीद हो गया।

इसके साथ ही इस मुठभेड़ में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या तीन हो गई है जबकि इस दौरान तीन आतंकवादी भी मारे गए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में जारी मुठभेड़ के दौरान एक विशेष पुलिस अधिकारी भी सोमवार को शहीद हो गया।

श्रीनगर में सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, “मुठभेड़ जारी है। सेना की कार्रवाई में अभी तक तीन आतंकवादी मारे गए हैं। एक जवान घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना के 18वीं ग्रेनेडियर्स के जवानों और पुलिस की टीम ने सोमवार को क्रालपोरा पुलिस थाने के अंतर्गत अवथकुल जंगली इलाके के आस-पास तलाशी अभियान चलाया था।

अधिकारी ने कहा, “आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें घटनास्थल पर ही दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए।”

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है और घटनास्थल पर और जवानों को उनकी मदद के लिए भेजा जा रहा है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here