वाशिंगटन ।। भारत के विरोध के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट से जम्मू एवं कश्मीर के एक हिस्से को पाकिस्तान में दर्शाने वाले विवादास्पद नक्शे को हटाते हुए गलती सुधारने का आश्वासन दिया है।

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाताओं को बताया, “हमने उस नक्शे को वेबसाइट से हटा लिया है। दोनों देशों की भौगोलिक परिस्थतियों के लिहाज से इस नक्शे में कुछ गलतियां पाई गई थी।”

नूलैंड ने कहा, “यह जानबूझकर नहीं किया गया था। नक्शे में हुई गलती को सुधारने के बाद इसे फिर से लगाया जाएगा।” नूलैंड ने कहा कि भौगोलिक परिस्थतियों के लिहाज से इस नक्शे में कुछ गलतियां थीं लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि कश्मीर का चित्रण ही गलत था।

नूलैंड ने कहा, “जहां तक मेरी समझ का सवाल है तो यह गलत था और इसे सही तरीके से तैयार नहीं किया गया था।” 

यह पूछे जाने पर कि क्या गलत नक्शा तैयार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, नूलैंड ने कहा, “मैं यह दोबारा कहना चाहूंगी कि नक्शा गलत था और हमने इसे वापस ले लिया है। हम एक उचित और सही नक्शा तैयार करने के बाद ही जारी करेंगे।”

उन्होंने कहा, “यह नक्शा किसके द्वारा तैयार किया गया था इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगी। सिर्फ यह कहना चाहूंगी कि यह गलत था और हम इसमें सुधार करेंगे।”

गौरतलब है कि अमेरिका की एक वेबसाइट पर जारी किए गए नक्शे में जम्मू एवं कश्मीर को पाकिस्तान में दर्शाया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद भारत ने विरोध दर्ज कराते हुए सोमवार को कहा था कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here