मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) ।। नक्सली विचारक वारवारा राव ने शनिवार को दावा कि नक्सली नेता किशनजी को फर्जी मुठभेड़ में मारा गया है और उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है।

किशनजी की भतीजी दीपा राव के साथ वारवारा राव शुक्रवार को यहां पहुंचे थे। दोनों ने शनिवार को किशनजी के शव की पहचान की। अब वे शव को अंतिम संस्कार के लिए गृह राज्य आंध्र प्रदेश ले जाएंगे।

वारवारा राव ने पत्रकारों से कहा, “वर्ष 1991 से मैंने किशनजी को कई बार देखा है। पिछले 43 सालों में मैंने कई शव देखे हैं लेकिन ऐसा शव कभी नहीं देखा। किशनजी को काटा गया है, जलाया गया है और फिर गोलियों से छलनी किया गया है।”

उन्होंने कहा, “शरीर का कोई अंग नहीं बचा है, जहां चोट न हो। उन्हें (किशनजी) 24 घंटे हिरासत में रखा गया और प्रताड़ित किया गया।”

राव ने किशनजी की मौत के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी ने किशनजी की हत्या की है।”

किशनजी का शव मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रखा गया है।

शव की पहचान करने के बाद दीपा ने कहा, “मैंने अंतिम बार उन्हें 1985 में देखा था। शव बिल्कुल मेरे पिता व भाई से मिलता जुलता है लेकिन वह बहुत ही भयावह लग रहा है। उन्हें बहुत प्रताड़ित किया गया है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here