जयपुर ।। केंद्रीय संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट ने भारतीय डाक-तार विभाग द्वारा आधुनिक योजना का रविवार को शुभारम्भ कर ‘माई स्टाम्प्स’ का विमोचन किया। 

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आमजन मात्र 25 रुपये में अपने फोटोयुक्त डाक टिकट से कहीं भी डाक भेज सकेगा, इससे आमजन का शौक भी पूरा होगा और विभाग की आय भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक तार विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है इसे अपनी साख बनाए रखने के लिए इस प्रकार की अत्याधुनिक योजनाओं को अमल में लाने की आवश्यकता है। 

पायलट रविवार को अजमेर में पंचशील नगर में नवनिर्मित दूरभाष केंद्र के शुभारम्भ के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के शुरू होने से आम उपभोक्ताओं को ब्रॉड बैंड सहित अन्य सेवाएं बेहतर व तीव्र गति से मिलेगी साथ ही इस केंद्र के शुरू होने से उपभोक्ताओं के दूरभाष नम्बरों में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं होगा। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here