नई दिल्ली ।। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के भारी हंगामे की भेंट चढ़ गई वहीं, राज्यसभा में दो दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

लोकसभा में विपक्षी दलों ने 2जी घोटाले में केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम की कथित भूमिका को लेकर शोर शराबा किया, जिसके बाद सदन की अध्यक्ष मीरा कुमार ने कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की। 

कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी हंगामा नहीं थमा। इसके कारण कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा। 

सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद हिसार संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद कुलदीप विश्नोई ने शपथ ली। इसके बाद सदन ने अपने छह पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी, जिनका पिछले दिनों निधन हो गया था। 

इसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्षी सदस्यों ने चिदम्बरम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने हालांकि राष्ट्रीय जनता दल के रघुवंश प्रसाद सिंह के सवाल का जवाब दिया, लेकिन हंगामे के बीच उनकी आवाज नहीं सुनी गई।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here