नई दिल्ली ।। अन्ना को मनाने के लिए सरकार पिछले दरवाजे से कोशिश कर रही है, लेकिन अन्ना इससे खुश नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक, अन्ना हजारे चाहते हैं कि पीएमओ या राहुल गांधी सीधे उनसे बात करें। खबरों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी अन्ना तक संदेश पहुंचाया है कि वह उनसे बात करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते उनकी कोर टीम का कोई सदस्य इसमें शामिल न हो।

बताया जा रहा है कि कपिल सिब्बल ने अन्ना से बात कर रहे मध्यस्थ भय्यू जी महाराज से कहा कि वह अन्ना हजारे से बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसमें प्रशांत भूषण, शांति भूषण, अरविंद केजरीवाल या किरन बेदी को शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

दूसरी तरफ अन्ना ने कहा है कि “वह भी सिर्फ पीएमओ या राहुल गांधी से बातचीत करने को तैयार हैं।” उन्होंने कहा कि वह मध्यस्थों से बात नहीं करेंगे। अन्ना ने कहा कि नौकरशाह उमेश सारंगी और भय्यूजी महाराज को भेजकर सरकार क्यों मेरा अपमान कर रही है? अन्ना ने सरकार की ओर से बातचीत की पेशकश पर कहा कि “अभी तक आधिकारिक रूप से किसी ने मुझसे बात नहीं की है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here