नई दिल्ली, Hindi7.com ।। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह मजबूत लोकपाल के लिए संघर्ष कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को हिरासत में ले लिया। अन्ना मंगलवार से जेपी पार्क में लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अपने पूर्व घोषित अनशन को आरंभ करने वाले थे।

बताया जाता है कि अन्ना हजारे के साथ उनके प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, और शांति भूषण को भी हिरासत में लिया गया है। इन सभी को दिल्ली स्थित मयूर विहार में उनके घर से हिरासत में लेने के बाद अलीपुर रोड सिविल लाइंस में पुलिस ऑफिसर्स मेस में रखा गया है। अन्ना के अलावा उनके कुछ समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनको त्रसाल स्टेडियम में रखा जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, डीसीपी अशोक चांद ने अन्ना हजारे को मनाने की कोशिश की। अन्ना के नहीं मानने पर डीसीपी ने उन्हें हिरासत में लिया। अन्ना ने पुलिस से अनुरोध किया था कि वह उन्हें कहीं भी ले जाने से पहले राजघाट ले चले। उनकी इस मांग को पुलिस ने नहीं माना।

अन्ना को हिरासत में लिए जाने पर सफाई देते हुए गृह सचिव आर. के. सिंह ने कहा कि गांधीवादी नेता ने एलान किया था कि वह धारा-144 के सरकारी आदेश का उल्लंघन करेंगे। इस बीच अन्ना की टीम ने कहा है कि वे लोग आज जमानत नहीं लेंगे।

अन्ना को हिरासत में लिए जाने से गुस्साए उनके समर्थकों ने नोएडा-दिल्ली मार्ग जाम कर दिया है। इधर, राजघाट में बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि देने पहुंची टीम अन्ना की सदस्य किरन बेदी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस मौके पर बेदी ने कहा कि जब अन्ना को हिरासत में लिया जा रहा था, तो उन्होंने पूछा कि मेरा जुर्म क्या है, तो दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि हमें ऊपर से आदेश है।

अन्ना हजारे के प्रस्तावित अनशन से ठीक पहले दिल्ली पुलिस ने उनके सैकड़ों समर्थकों को धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए जय नारायण पार्क से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि हजारे के समर्थकों को पार्क के गेट से हिरासत में लेकर बस से पास के पुलिस थाने ले जाया गया। दिल्ली पुलिस ने हजारे को जयप्रकाश नारायण पार्क में अनशन की इजाजत नहीं दी है। समर्थक वहां पर सख्त लोकपाल के लिए हजारे का समर्थन जताने के लिए इकट्ठा हुए थे।

सभी लोग भारत माता की जय। अन्ना हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगा रहे थे। उधर, जिस कार से अन्ना को ले जाया जा रहा था, उसे लोगों ने घेर लिया था। पुलिस को उन्हें ले जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

उधर जे पी पार्क के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। पूरा जे पी पार्क छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इसके अलावा सेंट्रल दिल्ली के कई स्थानों पर भी आईपीसी की धारा 144 लगा दी गई है।

हिरासत में लिए जाने से पहले अन्ना ने पूरे देश को संदेश देते हुए कहा कि देश की दूसरी आजादी में लोग बढ़-चढ़ कर गिरफ्तारी दें। उन्होंने कहा कि लोग हिंसा का सहारा न लें। अन्ना हजारे ने कहा कि मुझे हिरासत में लेने से अनशन नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि देश के लोग इस लड़ाई को जारी रखें। उन्होंने कहा कि हमारी गिरफ्तारी के बाद दूसरे पंक्ति के नेता इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।

अन्ना ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को गिरफ्तारी देनी होगी, ताकि जेलों में जगह न बचें। उन्होंने कहा कि आंदोलन में हिंसा न हो। राष्ट्रीय संपत्ति या किसी की व्यक्तिगत संपत्ति को नुकसान न पहुंचाया जाए। अन्ना ने कहा कि जहां से रोका जाएगा वहीं से अनशन शुरु होगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here