नई दिल्ली ।। भ्रष्टाचार के विरूद्ध मजबूत जन लोकपाल की मांग पर अड़े अन्ना हजारे की टीम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि छोटे गांधी शुक्रवार को तिहाड़ जेल से सीधे रामलीला मैदान पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि वे एक जुलूस के साथ रामलीला मैदान के लिए तिहाड़ से कूच करेंगे।

अन्ना हजारे गत 16 अगस्त को गिरफ्तार कर तिहाड़ भेज दिये गये थे, जहां उन्होंने अपना अनशन जारी रखा। उधर, अन्ना हजारे के सहयोगी किरण बेदी और स्वामी अग्निवेश ने रामलीला मैदान का दौरा किया है।

किरण बेदी ने ट्विटर पर कहा है कि वहां दिल्ली सरकार की विभिन्न एजेंसियां काम कर रही हैं और उम्मीद है कि गुरुवार की शाम तक रामलीला मैदान तैयार हो जाएगा। उन्होंने यह भी लिखा है कि अन्ना शुक्रवार की सुबह तिहाड़ जेल से अपने समर्थकों के साथ रामलीला मैदान पहुंचेंगे।

इस बीच दिल्ली में तिहाड़ जेल के सामने और कई अन्य स्थानों पर अन्ना समर्थकों का प्रदर्शन जारी है। इसके अलावा देश के विभिन्न स्थानों पर अन्ना के समर्थक शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here