नई दिल्ली ।। मजबूत लोकपाल बिल को लेकर सरकार और टीम अन्ना के बीच आज कोई समझौता हो सकता है। दोनों पक्षों के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने की कवायद तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि सरकार ने अन्ना के पास प्रस्ताव भेजा है। अगर इस पर सहमति हो गई, तो कोई बड़ा एलान हो सकता है।

माना जा रहा है कि आज संसद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी समझौते को लेकर कोई संकेत दे सकते हैं। सरकार ने इस मुद्दे पर बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

टीवी चैनलों के मुताबिक, सरकार ने मध्यस्थ भय्यू जी महाराज के जरिए टीम अन्ना के पास 11 सूत्रीय प्रस्ताव भेजा है। हालांकि, सरकार स्टैंडिग कमिटी के जरिए ही मूल लोकपाल बिल में कोई संशोधन करवाने पर जोर दे रही है।

सरकार और टीम अन्ना के बीच मध्यस्थों के माध्यम से बीच का रास्ता निकालने के प्रयास सोमवार से ही किये जा रहे हैं। यूपीए के घटक दल के एक बड़े नेता परदे के पीछे से मामला निपटाने की कोशिशों में लगे हैं। कई प्रस्तावों पर बात चल रही है। प्रधानमंत्री और उच्च न्यायपालिका को लोकपाल बिल से बाहर रखने के बदले सरकार जन लोकपाल से क्या-क्या मुद्दे ले सकती है, इस पर कड़ा मोलभाव हो रहा है। अन्ना को महाराष्ट्र में प्रशासनिक सहयोग देते रहे, वहां के अतिरिक्त मुख्य सचिव उमेश सारंगी ने सोमवार को फिर हजारे से बात की थी।

अन्ना के अनशन का आज आठवां दिन है। इस बीच, उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। अन्ना का वजन 6 किलो घटकर अब 66.04 किलो रह गया है। अन्ना की बिगड़ती सेहत को लेकर टीम अन्ना खासी चिंतित है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, अन्ना हजारे की गिरती सेहत के मद्देनजर टीम अन्ना प्रस्तावित लोकपाल कानून के दायरे में न्यायपालिका को न शामिल करने के लिए तैयार  है।

इस बीच, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने अन्ना हजारे से मुलाकात की है। मंगलवार को अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के कई समर्थकों की तबियत बिगड़ने की खबर के बाद अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में अपील की है कि अनशन पर बैठे अन्ना समर्थक अनशन छोड़ दें और जन लोकपाल का जमकर प्रचार करें।

उधर, सरकार ने भी अपनी तरफ से सुलह की कोशिशें तेज कर दी हैं। सरकार ने अपनी तरफ से 11 सूत्रीय प्रस्ताव के साथ इंदौर के आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज के चार सहयोगियों को रामलीला मैदान भेजा है। ये सहयोगी अन्ना हजारे से मुलाकात कर रहे हैं। प्रस्ताव का मराठी भाषा में अनुवाद किया गया है।

संभावना जताई जा रही है कि भय्यूजी महाराज अन्ना से मुलाकात करेंगे। सरकार ने बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे राजनीतिक दलों की राय जानने और इस मुद्दे पर विचार करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसी मुद्दे पर संसद की स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। इस मुलाकात में केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद भी शामिल थे।

खुर्शीद ने बाद में संसद परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अन्ना हजारे की सेहत चिंता का कारण है। खुर्शीद ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टियां इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करें। अन्ना के आंदोलन के मुद्दे पर सरकार की एक और बैठक होने जा रही है। इसमें प्रणब मुखर्जी, विलासराव देशमुख और नारायण सामी शामिल होंगे। आज संसद में प्रधानमंत्री किस नये कदम की घोषणा भी कर सकते हैं।

उधर, भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए बीजेपी संसद में काम रोको प्रस्ताव लाकर भ्रष्टाचार पर बहस कराना चाहती है। बीजेपी नियम 193 के तहत काम रोको प्रस्ताव लाएगी। इस संबंध में एनडीए की बैठक में फैसला किया गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here