नई दिल्ली ।। मजबूत लोकपाल बिल के लिए संघर्ष कर रहे अन्ना के अनशन का आज सातवां दिन है। आज जन्माष्टमी की छुट्टी होने के कारण रविवार के जैसी ही भीड़ जुटने की उम्मीद है। इस बीच, सरकार ने टीम अन्ना से बातचीत करने की कोशिश की है। वहीं, केंद्र की तरफ से तीन पेजों का एक प्रस्ताव भी टीम अन्ना के पास भेजा गया है।

सरकार की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव में सभी एनजीओ को दायरे में न लाने की बात कही गई है, जबकि झूठी शिकायतकर्ता के लिए प्रस्तावित दो साल की सजा कम किए जाने और सरकारी अधिकारियों को लोकपाल के दायरे में लाने पर लचीला रुख अपनाने की भी बात सरकार ने अपनी ताजा पेशकश में की है, लेकिन पीएम, न्यायपालिका और सांसदों को इसके दायरे में लाने पर अब भी राजी नहीं है।

टीम अन्ना ने इस सरकारी प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है। टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में जुटे समर्थकों को सरकार की तरफ से भेजा गया तीन पेजों का प्रस्ताव दिखाते हुए कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है।

टीम अन्ना के मुताबिक, सरकार की तरफ से आए प्रस्ताव में वही सब बातें हैं, जो संसद में पेश सरकारी लोकपाल बिल में है। केजरीवाल ने कहा कि मीडिया में सरकार और प्रधानमंत्री की ओर से बातचीत की पेशकश की जा रही है। हम इसके लिए तैयार हैं, लेकिन बुलाएं तो सही। कहां और किससे बात करनी है, सरकार स्पष्ट तो करे।

उधर, सरकार अन्ना की मांगों को मानने का संकेत देने लगी है। केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रधानमंत्री को लोकपाल कानून के दायरे में लाना बड़ा मुद्दा नहीं है। खुर्शीद ने कहा कि इस मुद्दे के साथ संविधान और हमारे संघीय ढांचे से जुड़े मसले भी हैं। कानून व्यवस्था राज्य का मसला है। क्या सभी राज्य लोकपाल के लिए राजी होंगे? बीजेपी को इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना होगा। इसके अलावा क्या जज लोकपाल के तहत आना मंजूर करेंगे? इसके लिए संविधान में बदलाव करने पड़ेंगे।

इससे पहले केंद्र ने टीम अन्ना से बातचीत के लिए रविवार को महाराष्ट्र सरकार के अतिरिक्त गृह सचिव उमेश सारंगी को भेजा, लेकिन टीम अन्ना ने इस मुलाकात के बारे कहा कि यह मुलाकात व्यक्तिगत थी। सरकार ने अन्ना से बातचीत करने के लिए सारंगी के अलावा आध्यात्मिक गुरु भैय्यूजी महाराज को भी लगाया है। सारंगी ने रविवार को दो बार अन्ना हजारे से मुलाकात की। वहीं, भैय्यूजी महाराज ने भी अन्ना से बातचीत की।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के घर सारंगी और भैय्यूजी महाराज के बीच मुलाकात हुई। भैय्यूजी महाराज ने मुलाकात के बाद एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि वे दोनों पक्षों से बातचीत कर रहे हैं और उन्हें अब तक हजारे की तरफ से सकारात्मक संकेत मिले हैं। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here