नई दिल्ली ।। लोकपाल के मसले पर संसद में जारी बहस के बीच सरकार द्वारा प्रस्ताव पारित करने के मसले पर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात के बाद अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार उन्हें धोखा दे रही है। पहले कहा गया था कि सरकार संसद में मतदान के जरिए एक प्रस्ताव पारित करवाएगी जबकि अब कहा जा रहा है कि मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी इसके पक्ष में नहीं है।

केजरीवाल के बयान के तुरंत बाद लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि उनकी पार्टी दोनों सदनों में मतदान के लिए तैयार है। ज्ञात हो कि भाजपा ने शुक्रवार को लोकपाल के मसले पर नियम 184 के तहत बहस की मांग की थी जबकि शनिवार को नियम 193 के तहत बहस हो रही है। नियम 184 के तहत बहस में मतदान का प्रावधान है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here