पटना ।। भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी जन लोकपाल विधेयक तथा अधिकार सम्पन्न लोकायुक्त के गठन की मांग को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन [आईसा] एवं इंकलाबी नौजवान सभा [आईएनएस] के शनिवार के एक दिवसीय बिहार बंद का राज्य के आवगमन पर प्रतिकूल प्रभाव देखा गया।

छात्र संगठन के बंद का रेलवे पर व्यापक प्रभाव देखा गया। दरभंगा सहित आरा, गया, जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने रेल मार्ग जाम किया, जिससे कई रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ। कई स्थानों पर बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्गो सहित कई मागरें को अवरुद्ध कर दिया जिससे आवागमन बाधित हुआ।

आईसा के राज्य सचिव अभ्युदय ने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है जिससे पूरी जनता त्रस्त है। इसे दूर करने के लिए प्रभावी जनलोकपाल आवश्यक है। उन्होंने शनिवार के बंद को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि इस बंद में आम लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि इस बंद का समर्थन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी [मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी] ने भी किया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here