पणजी ।। मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त जूलियो एफ. रिबेरो ने कहा कि लोकपाल कानून से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा।

गोवा में गुरुवार को भ्रष्टाचार पर आयोजित बहस के दौरान रिबेरो ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है तो इसके लिए कई उपायों की जरूरत है। रिबेरो ने कहा, “लोकपाल से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा।”

सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व पुलिस अधिकारी रिबेरो ने कहा, “भ्रष्टाचार समाज के सबसे कमजोर तबके को प्रभावित करता है और अगर हमें इस बुराई से छुटकारा पाना है, तो इस तरफ अपना ध्यान केंद्रित करना होगा।”

उन्होंने देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ माहौल तैयार करने का श्रेय गांधीवादी अन्ना हजारे को दिया लेकिन उन्होंने हिसार उपचुनाव में प्रचार करने को ‘नीतिगत भूल’ बताते हुए कहा कि इससे आंदोलन गलत रास्ते पर जा सकता है।

रिबेरो ने कहा, “अन्ना हजारे ने अपने आंदोलन से पूरे देश में नई जान फूंक दी है, जिसने लोगों में उम्मीद जगी है। दुर्भाग्य से हिसार उपचुनाव में प्रचार जैसी नीतिगत भूल ने दिक्कतें खड़ी की हैंे।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here