नई दिल्ली, ।। तिहाड़ जेल से अन्ना हजारे किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं। जेल अधिकारियों ने अन्ना हजारे को जेल परिसर छोड़ने के लिए कहा है। गौरतलब है कि इस मसले को लेकर तिहाड़ जेल के डीजी और अन्ना के बीच बातचीत जारी। जेल प्रशासन ने अन्ना से जेल छोड़ने के लिए कहा है। तिहाड़ जेल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। डीजी अन्ना से जेल से बाहर जाने को कह रहे हैं, वहीं तिहाड़ के अंदर ही अनशन पर बैठे अन्ना और उनके सहयोगी अरविंद केजरीवाल बाहर जाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं।

अन्ना के सहयोगियों प्रशांत भूषण, किरण बेदी, मनीष सिसौदिया को डीजी ने तिहाड़ जेल में बुलाया गया है, ताकि वे लोग अन्ना को समझाकर जेल से बाहर ले जा सकें।

उधर, लेफ्ट के कार्यकर्ताओं ने अन्ना की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गेट से संसद तक मार्च निकाला। संसद के गेट नंबर 2 पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रर्दशनकारियों के जाने के बाद गेट को खोल दिया गया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here