रांची ।। झारखण्ड की बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में एक जगह एकत्र हुए कैदियों को तितर-बितर करने के लिए जेल प्रशासन ने लाठीचार्ज किया, जिसमें झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सहित कई अन्य को चोट आई है।

बताया जाता है कि विवाद कोड़ा से मिलने आए लोगों को लेकर शुरू हुआ। लाठीचार्ज में उन्हें भी चोट आई।

जेल के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, “जेल में कैदियों से मिलने आने वालों की संख्या निर्धारित है, लेकिन कोड़ा अधिक लोगों से मिलना चाहते थे। जेल अधिकारियों ने इसकी अनुमति नहीं दी तो वह अपने समर्थकों के साथ लोगों से मिलने जेल के सामान्य वार्ड में चले गए।”

अधिकारी के मुताबिक, कोड़ा और उनके समर्थक वहां आम कैदियों से मिलकर सभी को एकजुट करने लगे। इसके बाद पुलिस ने कैदियों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चलाई, जिसमें कोड़ा तथा कई अन्य कैदियों को चोटें आई।

सूत्रों के अनुसार, कोड़ा के हाथ की हड्डियां टूट गई हैं। करीब 400 करोड़ रुपये के घोटाले के ममाले में कोड़ा नवम्बर, 2009 से जेल में हैं। उन्हें और चार अन्य पूर्व मंत्रियों को जेल के विशेष कक्ष में रखा गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here