मुम्बई ।। मैगसेसे पुरस्कार विजेता नीलिमा मिश्रा को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने बिना कोई कारण बताए शुक्रवार को वीजा देने से इंकार कर दिया। उन्हें इसी साल मैगसेसे पुरस्कार दिया गया था।

मिश्रा ने कहा, “मैंने इस हफ्ते की शुरुआत में वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था। आज सुबह साक्षात्कार के लिए बुलावा आया। लेकिन मेरा आवेदन बिना कोई कारण बताए निरस्त कर दिया गया है।”

वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी ने कहा, “हम किसी के वैयक्तिक वीजा आवेदन मामले पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं।”

मिश्रा ने कहा कि उन्हें शिकागो स्थित इंडिया डेवलेपमेंट कोएलिशन ऑफ अमेरिका द्वारा अगले महीने आयोजित होने वाले अधिवेशन में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा, “15 और 16 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए मैंने यहां से 12 अक्टूबर को रवाना होने का निश्चय किया था तथा 19 नवम्बर को वापस होने की योजना बनाई थी लेकिन मुझे अपने दौरे का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।”

मिश्रा के एक सहयोगी विनोद सोनार ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने मिश्रा को अपना आवेदन पेश करने का एक विकल्प दिया है। लेकिन मिश्रा अब इसकी इच्छुक नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि मिश्रा को सामाजिक कार्य के लिए मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार लेने के लिए पिछले महीने वह फिलीपींस गई थीं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here