गया ।। बौद्घ धर्म के प्रसिद्घ तीर्थस्थल तथा महत्वपूर्ण पर्यटक केंद्र बोधगया के महाबोधी मंदिर के समीप सोमवार को तड़के करीब छह दुकानों में आग लग गई जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

इस घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और ना ही मंदिर को कोई नुकसान पहुंचा है। पुलिस के अनुसार मंदिर परिसर से सटे दुकानों में करीब डेढ़ बजे आग लग गई, जिससे फल, किराना और फास्ट फुड की करीब छह दुकानें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 

पुलिस के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बोधगया में बौद्घ धर्म की विशेष पूजा कालचक्र जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में होनी है, जिसके लिए यहां सभी लोग तैयारी में लगे हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here