नई दिल्ली ।। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने अन्ना हजारे के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में तिवारी ने कहा कि “राजनीतिक संवाद के दौरान कई बार ऐसी बातें कही जाती हैं, जिससे अनजाने में किसी की भावनाएं आहत हो जाती हैं, तकलीफ या पीड़ा होती है। मुझे मालूम है कि हाल की मेरी बातों ने अन्ना हजारे को पीड़ा पहुंचाई है। उनसे मैं कहना चाहूंगा कि मुझे इसका दु:ख और पश्चाताप है।”

तिवारी ने कहा कि “वह अन्ना के स्वास्थ्य को लेकर व्यक्तिगत तौर पर चिंतित हैं। उन्होंने अन्ना से अनशन तोड़ने की अपील करते हुए कहा कि “लोकतंत्र में बातचीत के लिए हमेशा अवसर होता है।”

तिवारी ने 14 अगस्त को न्यायमूर्ति पी. बी. सावंत आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि “अन्ना सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं। उनके इस बयान की कांग्रेस में भी आलोचना हुई थी।

गुरुवार को उनका बयान अन्ना से अनशन तोड़ने की लोकसभा की अपील के बाद आया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here