नूसा दुआ (बाली) ।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को यहां आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड से संक्षिप्त मुलाकात की और भारत को यूरेनियम की बिक्री पर बातचीत को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

दोनों नेताओं के बीच यह अनौपचारिक मुलाकात भारत-आसियान और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलनों से अलग हुई। खबर है कि गिलार्ड ने पत्रकारों से कहा, “मैं नीतिगत बदलाव पर दिसम्बर में अपनी पार्टी के सम्मेलन में चर्चा करूंगी।”

लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय गिलार्ड की लेबर पार्टी पर निर्भर है। अगले महीने पार्टी का सम्मेलन आयोजित है। चूंकि भारत ने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं किया है, लिहाजा अपने प्रस्ताव पर पार्टी की मंजूरी हासिल करने के दौरान गिलार्ड पर दबाव होगा।

भारत ने 15 नवम्बर को घोषित गिलार्ड के कदम का स्वागत किया था। भारत ने कहा था कि गिलार्ड का यह कदम परमाणु अप्रसार को लेकर भारत की बेदाग छवि का एक प्रमाण है। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here