नई दिल्ली ।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने शनिवार को अपनी चल-अचल सम्पत्तियां सार्वजनिक कर दीं। प्रधानमंत्री के पास कुल सम्पत्ति जहां 5.1 करोड़ रुपये की है वहीं केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ मंत्रिमंडल के सबसे अमीर और रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी सबसे गरीब सदस्य हैं।

कमलनाथ के पास 250 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति है जबकि एंटनी के पास 35 लाख रुपये की सम्पत्ति है।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल ने अपनी सम्पत्तियों की यह घोषणा उस समय की है जब पिछले महीने लोकसभा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हुई एक बहस में संसद के एक वरिष्ठ सदस्य ने मनमोहन सिंह की ईमानदारी पर सवाल उठाए।

गत जून के तत्कालीन कैबिनेट सचिव के.एम. चंद्रशेखर के पत्र के मुताबिक, “प्रधानमंत्री की ओर से मुझे निर्देश दिया गया है कि मैं मंत्रियों की आचार संहिता के अनुरूप केंद्रीय मंत्रिपरिषद के एक सदस्य की आवश्यक घोषणाओं से आपको अवगत कराऊं।”

इस पत्र और दो स्मारपत्रों को जारी करने के बाद मंत्रियों को 31 अगस्त तक अपना जवाब देने की हिदायत दी गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री के अलावा, सभी 32 कैबिनेट मंत्रियों, सात राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 37 राज्य मंत्रियों ने अपनी सम्पत्तियों की घोषणा की है।

पीएमओ की वेबसाइट ‘पीएमइंडिया डॉट एनआईसी डॉट इन’ पर घोषित सम्पत्तियों के आंकड़ों के मुताबिक कमलनाथ ने 35 पन्नों में अपनी सम्पत्ति का ब्योरा दिया है। उनकी घोषणा के मुताबिक वह और उनके परिवार के पास 250 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति हो सकती है।

वेबसाइट पर सम्पत्ति की घोषणा कमलनाथ, उनकी पत्नी अलका, पुत्र बकुल एवं नकुल, बहू सिमरन और कई ट्रस्टों के नाम से की गई है।

केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल और केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री एम.के. अलागिरी अन्य मंत्रियों की तुलना में अधिक अमीर आंके गए हैं। इनके पास 30 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है।

सरकार के चार बड़े मंत्री केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के पास तीन करोड़ रुपये मूल्य की सम्पत्ति, केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के पास 25 करोड़ रुपये, एंटनी के पास करीब 35 लाख रुपये जबकि विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा के पास करीब तीन करोड़ रुपये की सम्पत्ति है।

अमीर मंत्रियों में केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार भी शामिल हैं। इनके पास 12 करोड़ रुपये मूल्य की सम्पत्ति है।

प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए तीन पृष्ठ के घोषणा पत्र में उनकी कुल सम्पत्ति 5.1 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसमें से 3.3 करोड़ रुपये बैंक में जमा हैं। साथ ही उनके पास 1996 मॉडल की एक मारुति 800 कार है, जिसकी कीमत अभी 25,000 रुपये है।

गत 25 अगस्त को लोकसभा में भ्रष्टाचार पर हुई चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के बयान से आहत हुए हैं। जोशी ने उनकी व्यक्तिगत निष्ठा पर सवाल खड़े किए थे।

उन्होंने कहा था, “डॉ. मुरली मनोहर जोशी यहां अभी मौजूद नहीं हैं। उन्होंने कल एक भाषण दिया था, जो मुझ पर एक निजी हमले में तब्दील हो गया था। ऐसा दिखाया गया जैसे मैं भ्रष्टाचार का स्रोत हूं और मैंने जानबूझकर अपने कुछ सहयोगियों के भ्रष्टाचार से आंखें मूंदे रहा।”

प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई सम्पत्ति में उनके चण्डीगढ़ स्थित एक घर की कीमत 90 लाख रुपये और दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित एक घर की कीमत 88.67 लाख रुपये है।

प्रधानमंत्री भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं और सट्टेबाजी में यकीन नहीं करते। उनके पास न तो किसी कम्पनी के शेयर हैं और न ही उन्होंने अधिक गहने रखे हैं। उनके पास कुल 150.8 ग्राम सोने हैं, जिनकी कीमत लगभग 2.75 लाख रुपये है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here