लौटोलिम ।। प्रख्यात कार्टूनिस्ट, चित्रकार, मारियो मिरांडा का सोमवार को उनकी इच्छानुसार, दाह संस्कार कर दिया गया। गोवावासियों ने उन्हें अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। 

दाह संस्कार से पहले सुबह 9.30 बजे मिरांडा के पैतृक गांव लौटोलिम स्थित सैवियर ऑफ द वर्ल्ड चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें गोवा के कई कलाकारों और राजनीतिज्ञों ने हिस्सा लिया।

इसके बाद उनका पार्थिव शरीर मडगाव स्थित हिंदू मठग्राम श्मशान ले जाया गया, और उनकी इच्छानुसार उनका दाह संस्कार कर दिया गया। 

मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत अंतिम संस्कार के समय मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मारियो मिरांडा भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका कार्य अमर है। 

कामत ने कहा, “जब भी गोवा के प्रारम्भिक दिनों की सूरत देखने की मेरी इच्छा होती है, मैं मारियो मिरांडा के कार्यो को देखता हूं।” कामत ने कहा कि गोवा ने अपना सच्चा सपूत खो दिया है।

अंतिम संस्कार के मौके पर डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स, फेडो गायिका सोनिया सिरसाट, कई स्थानीय राजनीतिज्ञ और सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।

पद्मभूषण मिरांडा का लौटोलिम में अपने घर में रविवार को नींद में ही निधन हो गया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here