लखनऊ ।। यूपी में एक और सीनियर आईपीएस ऑफिसर ने माया सरकार पर खुद के प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बगावत का बिगुल फूंक दिया है। इस ऑफिसर का नाम है अमिताभ ठाकुर।

यूपी में यह दूसरी बार है कि किसी सीनियर आईपीएस ऑफिसर ने प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। इससे पहले डी.डी. मिश्रा ने भी कुछ ऐसे ही आरोप लगाए थे।

अमिताभ ठाकुर ने प्रमुख सचिव (गृह) कुंवर फतेह बहादुर, मुख्यमंत्री के सचिव विजय सिंह समेत कई दूसरे प्रशासनिक अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें लंबे समय से परेशान किया जा रहा है। ठाकुर के मुताबिक, इस संबंध में उन्होंने हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर की है, जिसमें प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले अग्निशमन विभाग में पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) डी.डी. मिश्रा ने राज्य की मायावती सरकार को भ्रष्टाचार में डूबी सरकार की संज्ञा दी थी। 

माया सरकार ने मिश्रा को मानसिक रूप से बीमार करार देकर जबरन राजधानी के छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भर्ती करा दिया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बाई-पोलर डिसआर्डर से पीड़ित करार दिया। मिश्रा को 9 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब मिश्रा को दूसरे विभाग में भेज दिया गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here