नोएडा ।। मुख्यमंत्री मायावती अपने 700 करोड़ के ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने शुक्रवार को नोएडा पहुंच रही हैं। अपनी यात्रा के दौरान मायावती ग्रेटर नोएडा और अपने गांव बादलपुर भी जाएंगी। इस क्रम में वह कुल 20 अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी। कयास इस बात के भी हैं कि मुख्यमंत्री गौतमबुद्ध नगर को प्रदेश का 19वां मंडल घोषित कर सकती हैं।

मायावती की यात्रा के लिए कड़े और पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। उनकी सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मियों समेत 11 कंपनियां पीएसी की लगाई गई हैं। सुरक्षा और इंतजामों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत लखनऊ से तमाम आलाधिकारी यहां पहले ही नोएडा पहुंच चुके हैं।

मायावती जिन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगी, उनमें नोएडा के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सहित 6, ग्रेटर नोएडा के 8 और बादलपुर के 6 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। सभी परियोजनाओं का उद्घाटन नोएडा के सेंट्रल पार्क से ही किया जाएगा।

मायावती का हेलिकॉप्टर नोएडा के सेक्टर 16 ए में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एपीजे स्कूल के हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से वह सीधे राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल और ग्रीन गार्डन जाएंगी। यहां वह गर्भ गृह में पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगीं और फिर डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के अलावा अन्य दलित  विभूतियों की कांस्य प्रतिमाओं का अनावरण करेंगी। इसके बाद उनका कार्यक्रम एक रैली में तब्दील हो जाएगा। मुख्यमंत्री मायावती का नोएडा दौरा लगभग एक घंटे 20 मिनट का होगा।

मायावती कुछ देर के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी भी जाएंगीं, जहां वह लगभग 20 मिनट तक रुकेंगीं। इसके बाद सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगीं।

मुख्यमंत्री के दौरे का सबसे अहम पड़ाव उनका ड्रीम प्रोजेक्ट सेक्टर 16ए का दलित प्रेरणा स्थल यानी अंबेडकर पार्क होगा। यमुना नदी के बिल्कुल किनारे 30 हेक्टेयर जमीन पर बने इस पार्क के निर्माण एवं विकास पर सरकारी खजाने से लगभग 700 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

बाहर से देखने पर इस पार्क में चार हाथियों के शीर्ष वाले स्तंभ, दलित महापुरुषों की मूर्तियां, गुलाबी संगमरमर से बनी हाथी की 24 बड़ी मूर्तियां और फव्वारों से सजावट की गई है, जो अपने आप में बेहद अद्वितिय है।

मायावती के आने से पहले उनके ड्रीम प्रोजेक्ट को युद्धस्तर पर तैयार किया गया है। वहां मंच सज चुके हैं और पार्क में सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की गई है। पार्क की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए प्रशासन पिछले 10 दिनों से युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here