गांधी नगर ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की ‘जन चेतना यात्रा’ को बिहार के सिताबदियारा से शुरू करने के मुद्दे पर कथित मनमुटाव की खबरों को खेदजनक और निंदनीय बनाते हुए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है आडवाणी के साथ उन्हें बहुत नजदीक से काम करने का सौभाग्य मिला है।

मोदी ने अपने ब्लाग पर लिखा है, “लेकिन कुछ स्वार्थी तत्व जिस तरह की चुटकियां ले रहे हैं, वह अत्यंत खेदजनक व निंदनीय है।” उन्होंने लिखा है कि उनकी यह जन चेतना यात्रा भारत का भाग्य बदलने का काम करेगी।

मोदी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “आडवाणी जी ने देश सेवा में अपनी पूरी जवानी लगा दी। उन्होंने 60 वर्ष से देश की निरंतर सेवा की है और उसमें भी जीवन का 90 फीसदी उन्होंने विरोधी दल में रहकर देश की सेवा में लगाया। वर्ष 1952 से लेकर आज तक कदम-कदम पर वह जनता के सुख दुख के गवाह रहे हैं। आडवाणी जी जैसे नेता किसी पद की प्राप्ति के लिए यात्रा करते हैं, ऐसा हास्यास्पद बयान देने वालों पर मुझे दया आती है।”

आडवाणी की जन चेतना यात्रा के समर्थन में उतरे मोदी ने कहा कि उनकी यात्रा जयप्रकाश नारायण की जयंती और जन्मस्थली से निकल रही है, यह सुसंगत है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी सुखद घटनाएं भी आकार लेती हैं। जिस बिहार राज्य में कभी आडवाणी के रथ को रोक दिया गया था, उसी बिहार से वे अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।

मोदी लिखते हैं, “आडवाणी जी की इस जन चेतना यात्रा का काफी महत्व है क्योंकि इसका मकसद भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है, काला धन विदेश से लाने की मांग है। मुझे विश्वास है कि उनकी यह जन चेतना यात्रा भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ जनशक्ति का संचार करेगी।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here