नई दिल्ली ।। फॉर्चून इंडिया द्वारा तैयार की गई देश के कारोबार जगत की सबसे शक्तिशाली 50 महिलाओं की सूची में चंदा कोचर सबसे ऊपर हैं। इस सूची में बॉलीवुड की एकता कपूर और फराह खान को भी जगह दी गई है।

सूची में एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक शिखा शर्मा दूसरे स्थान पर और टाफे की अध्यक्ष मल्लिका श्रीनिवासन तीसरे स्थान पर है।

पत्रिका के ताजा अंक में प्रकाशित इस सूची में शीर्ष 20 में रहीं शक्तिशाली महिला अधिकारियों के नाम इस प्रकार है :

1. चंदा कोचर, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आईसीआईसीआई बैंक

2. शिखा शर्मा, प्रबंध निदेशक, एक्सिस बैंक

3. मल्लिका श्रीनिवासन, अध्यक्ष, टाफे

4. अरुणा जयंती, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कैपजेमिनि इंडिया

5. जिया मोदी, सह संस्थापक, एजेडबी पार्टनर्स

6. विनीता बाली, प्रबंध निदेशक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज

7. शोभना भरतिया, अध्यक्ष और सम्पादकीय निदेशक, एचटी मीडिया

8. चित्रा रामकृष्णा, संयुक्त प्रबंध निदेशक, एनएसई

9. किरण मजुमदार-शॉ, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, बायोकॉन

10. फ्रेनी बावा, पूर्व प्रबंध निदेशक, आरआईएम इंडिया

11. मीनाक्षी सरावगी, संयुक्त प्रबंध निदेशक बलरामपुर चीनी मिल्स

12. नैना लाल किदवई, समूह महा प्रबंधक और राष्ट्रीय प्रमुख, एचएसबीसी इंडिया

13. प्रीथा रेड्डी, प्रबंध निदेशक, अपोलो हॉस्पीटल एंटरप्राइजेज

14. अमृता पटेल, अध्यक्ष, एनडीडीबी

15. हर्षबीना साहने जावेरी, प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष, एनआरबी बीयरिंग्स

16. कल्पना मोरपारिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जेपी मोर्गन

17. मीरा कुलकर्णी, प्रबंध निदेशक, माउंटेन वैली स्प्रिंग्सइंडिया

18. सुजाता केशवन, सह संस्थापक, रे+कशवन ब्रांड युनियनपी

19. रूपा कुदवा, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, क्रिसिल

20. रेणुका रामनाथ, संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट

पचास महिला अधिकारियों की सूची में एकता कपूर (31वां), रितू कुमार (36वां), वंदना लूथरा (38वां), फराह खान (42वां) और स्वाति पीरामल (47वां) को भी शामिल किया गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here