हैदराबाद ।। तेलंगाना क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांसद के. केशव राव ने शुक्रवार को कहा कि यदि अलग तेलंगाना राज्य हासिल करने में वह विफल रहते हैं तो इसका अर्थ उनकी ‘मौत’ माना जाए।

उन्होंने यह संवेदनापूर्ण टिप्पणी तेलंगाना शहीद स्मारक पर आयोजित तेलंगाना क्षेत्र के शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए की।

उन्होंने रुं धे गले से कहा, “अलग तेलंगाना राज्य हासिल करना मेरा लक्ष्य है और यदि मैं इसे हासिल नहीं कर पाया तो यह मेरे लिए मौत के समान होगा।”

राव ने यह भी कहा कि तेलंगाना पद और पार्टी से अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वह अपनी अगली रणनीति कुछ ही दिनों में तय करेंगे।

वरिष्ठ नेता ने बताया कि लोकसभा सदस्य पूनम प्रभाकर ने केंद्रीय नेता प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर कहा है कि यदि तेलंगाना राज्य गठन की घोषणा नहीं की गई तो वह जहर खा लेंगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here