शिलांग ।। मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने गुरुवार को इस खबर का खंडन किया कि राज्य के पश्चिमी क्षेत्र गारो हिल्स इलाके में गारो जनजाति के लोगों की गुप्त रूप से सामूहिक हत्या हुई है। 

ज्ञात हो कि गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) ने जब आरोप लगाया कि उसका प्रतिद्वंद्वी संगठन ए’चिक नेशनल वोलंटियर्स काउंसिल (एएनवीसी) गुप्त जनसंहार को अंजाम देने में संलिप्त रहा है, तब सरकार ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई थी।

उल्लेखनीय है कि जीएनलए एक विद्रोही संगठन है जिसका नेतृत्व पूर्व पुलिस अधिकारी से विद्रोही संगठन के स्वयंभू चैम्पियन बने आर. संगमा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि एएनवीसी और उसकी इकाइयों ने निर्दोष गारो युवाओं की गुपचुप हत्या कर शवों को समांदा और तूरा में दफना दिया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here