भुवनेश्वर ।। भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही संस्था ट्रांसपेरन्सी इंटरनेशनल इंडिया ने गुरूवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर भ्रष्टाचारियों को बचाने और जनता की मांग के बावजूद दागी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर में एक पूर्व दागी प्रशासनिक सेवा अधिकारी (आईएएस) के घर राज्य सरकार द्वारा औषधालय खोले जाने के बाद संस्था ने यह बयान दिया है।

मुख्यमंत्री के बयान जिसमें उन्होंने भ्रष्ट लोगों को सजा देने की बात कही थी, पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्रांसपेरन्सी इंटरनेशनल इंडिया के बोर्ड सदस्य बिस्वजीत मोहंती ने कहा मुख्यमंत्री के दावों में कोई सच्चाई नहीं है।

मोहंती ने आईएनएस को बताया, “ये सभी दावे खोखले हैं, उनके 11 सालों के कार्यकाल में राज्य में कई घोटले हुए हैं जिनमें दाल घोटाला, खनन घोटाला, बंदरगाह घोटाला, कोयला घोटला जैसे बड़े घोटाले शामिल हैं।”

उन्होंने कहा कि उनकी संस्था ने पक्षपात और प्रमुख अनुबंधों में प्रादर्शिता की कमी जैसे विशिष्ट आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री के पास कई शिकायतें दर्ज करवाई हैं, लेकिन अब तक उनमें से एक भी मामले की जांच के आदेश नहीं दिए गए हैं।

उन्होंने पटनायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के सतर्कता विभाग के अनुरोध के बावजूद उन्होंने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश नहीं दिए। यहां तक कि सरकार के दिशा निर्देशों में कहा गया है कि ऐसे मामलों में दो महीनों के भीतर कार्रवाई की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कई मामले पांच वषरें से भी अधिक समय से लंबित हैं और आरोपी अधिकारी 2000 करोड़ रुपये से अधिक बजट वाले सरकारी विभागों में बैठकर मौज कर रहे हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here