रायपुर ।। केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ के नक्सल विरोधी रणनीति की समीक्षा शुरू की। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री रमन सिह सहित गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय के उच्च स्तरीय अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। गृह मंत्री नक्सली हिंसा से निपटने के लिए रणनीति की व्यापक समीक्षा करेंगे।

उच्चस्तरीय सूत्रों ने बताया कि बैठक में चिदम्बरम नक्सली इलाकों खासतौर पर बस्तर क्षेत्र में कैसे विकास कार्य को बढ़ावा दिया जाए और जंगल से नये इलाकों में नक्सलियों के प्रसार को कैसे रोका जाए, पर चर्चा करेंगे।

गृह मंत्री छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र द्वारा अपनी सीमाओं पर संयुक्त जांच अभियान बढ़ाने पर भी चर्चा करने की सम्भावना है, ताकि क्रमश: राजनंदगांव एवं गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों पर अंकुश लगाया जा सके।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here