मुम्बई ।। सूचना प्रौद्योगिकी सेवा मुहैया कराने वाली प्रमुख कम्पनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिज (टीसीएस) अब नागपुर में एक नया सॉफ्टवेयर विकास परिसर स्थापित करेगी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को इस परियोजना की आधारशिला रखी। 500 एकड़ क्षेत्र में फैला यह परिसर दो चरणों में निर्मित होगा।

कम्पनी ने एक बयान में कहा कि टीसीएस ने प्रथम चरण में अपनी सूचना प्रौद्योगिकी एवं व्यापार प्रक्रिया आउटसोर्सिग (बीपीओ) सेवा में नागपुर में 8,200 पेशेवरों की नियुक्ति की योजना बनाई है। यह परिसर स्थानीय प्रतिभा विकास और विश्वस्तरीय सूचना प्रौद्योगिकी समाधान मुहैया कराने में मददगार होगा।

टीसीएस फिलहाल महाराष्ट्र में मुम्बई और पुणे से 40,000 से अधिक कर्मचारियों की मदद से संचालित होता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here