नई दिल्ली ।। पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से तृणमूल सांसदों की मुलाकात से पहले रेल मंत्री एवं तृणमूल नेता दिनेश त्रिवेदी ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार और उनकी पार्टी के बीच कोई तनाव नहीं है।

त्रिवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं नहीं समझता कि यहां किसी बात का पूर्वाग्रह है और जब हम प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करते हैं, तो मैं समझता हूं कि हर किसी को पार्टी की चिंता के बारे में बातचीत करने की जरूरत है..मैं नहीं समझता कि हमें खास बातों को लेकर अनावश्यक रूप से उत्साहित होना चाहिए।”

ज्ञात हो कि तृणमूल के 24 सांसद मंगलवार अपराह्न् पांच बजे पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर अपनी चिंता जाहिर करने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले हैं।

त्रिवेदी ने कहा, “हम एक परिपक्व लोकतंत्र है। हमारी पार्टी और प्रधानमंत्री के उद्देश्य एक हैं और पूरा विचार एक समाधान निकालने का है ताकि आम आदमी पर बोझ न हो।”

त्रिवेदी ने कहा, “(तृणमूल प्रमुख) ममता बनर्जी बहुत स्पष्ट हैं और यह मात्र एक चिंताभर है, जिसे प्रधानमंत्री के दरवाजे पर ले जाने की आवश्यकता पड़ी है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि प्रधानमंत्री भी समान रूप से चिंतित होंगे।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here