भुवनेश्वर ।। ओडिशा ने आंध्र प्रदेश के दो निजी बंदरगाहों से लौह अयस्क का निर्यात बंद कर दिया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी। 

राज्य सरकार ने अक्टूबर में, लौह अयस्क का निर्यात करने वाले बंदरगाहों से अवैध निर्यात रोकने के लिए उनके द्वारा अपनाई गई प्रक्रियाओं और संचालन सम्बंधी विवरण उपलब्ध कराने के लिए कहा था।

इस्पात और खान विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “बंदरगाह के अधिकारियों ने जब हमारे पत्र का जवाब नहीं दिया तो हमने आंध्र प्रदेश के गंगावरम और काकीनाडा बंदरगाहों से निर्यात के परमिट जारी करने बंद कर दिए।”

ओडिशा ने लौह अयस्क के अवैध खनन और अवैध निर्यात रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। कुछ राजनीतिज्ञों ने जुलाई 2009 में आरोप लगाया था कि कुछ खानें बगैर लाइसेंस के चल रही हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here