नई दिल्ली ।। महंगाई, तेलंगाना सहित कुछ अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे और उसके बाद दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

इस बीच, सदन के सुचारू रूप से चलने की सम्भावना बनी है क्योंकि लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने वाम दलों के कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस स्वीकार कर लिया है। कोई व्यवधान न हुआ तो चर्चा दो बजे आरम्भ हो जाएगी। मंगलवार से शुरू हुए शीतकालीन अधिवेशन में अब तक कोई विधायी कामकाज नहीं हो सका है। गुरुवार को बैठक शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया।

वामपंथी दलों और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों ने महंगाई के मुद्दे पर लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था। वामपंथी दल नियम 193 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा को तैयार हो गए हैं। इस नियम के तहत मतविभाजन का प्रावधान नहीं है। इससे पहले तक वामपंथी दल मत विभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने की मांग पर अड़े हुए थे।

प्रश्नकाल आरम्भ होते ही वामपंथी दलों और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। उधर, तेलंगाना क्षेत्र के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समक्ष पहुंच गए और पृथक राज्य की मांग के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। कुछ सदस्यों ने हाथों में तख्तियां उठा रखी थीं। इनमें कांग्रेस के सदस्य भी थे।

कुछ विपक्षी सदस्य मूल्य वृद्धि का मामला उठाते हुए अध्यक्ष के आसन की ओर बढ़ने लगे। हंगामा न थमता देख लोकसभाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

दोबारा सदन की कार्यवाही आरम्भ हुई तो मीरा कुमार ने सदस्यों को बताया कि मूल्य वृद्धि पर चर्चा दो बजे आरम्भ होगी।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के गुरुदास दासगुप्ता और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वासुदेव आचार्य चर्चा की शुरुआत करेंगे।

मीरा कुमार ने कहा कि लोकसभा में इस दौरान कोई और मुद्दा नहीं उठाया जा सकेगा क्योंकि गुरुवार की कार्यवाही में मूल्य वृद्धि का मुद्दा सूचिबद्ध है।

विपक्ष की घोषणा के बावजूद स्थिति पूर्ववत बनी रही और हंगामा जारी रहा। हंगामा न थमता देख लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

उधर, राज्यसभा में जैसे ही कार्यवाही आरम्भ हुई वामपंथी दल, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), जनता दल (युनाइटेड) के सदस्य मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

दोबारा जब सदन की कार्यवाही आरम्भ हुई तो विपक्षी दलों ने हंगामा जारी रखा। इस बीच उपसभापति के. रहमान खान ने कहा कि मूल्य वृद्धि के मसले पर विपक्षी सदस्यों की ओर से दिए गए नोटिस अभी विचाराधीन हैं। 

इस बीच केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि सदस्य चाहें तो सरकार अल्पकालिक चर्चा के लिए अभी तैयार है। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है। लेकिन इसके बावजूद सदस्यों का हंगामा जारी रहा।

हंगामा जारी रहता देख उपसभापति ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here