पटना ।। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (लोजपा) के नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा निकाली गई जनचेतना यात्रा में बिहार की सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आडवाणी की यात्रा पूरी तरह बिहार सरकार की यात्रा है जिसमें गरीब जनता के पैसे का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने मांग की कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

आडवाणी द्वारा विदेशी बैंकों में काले धन के मामले में श्वेत पत्र जारी करने के विषय में पासवान ने कहा कि आडवाणी को पहले बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कार्यकाल में हुए घोटाले के मामले में श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

उन्होंने अन्ना हजारे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लगातार घोटाले हो रहे हैं इसी कारण जनचेतना यात्रा बिहार से निकाली गई।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here