नई दिल्ली ।। देश की तेल कम्पनियों ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 1.85 रुपये की कटौती की। इसमें राज्य के कर और लेवी शामिल नहीं हैं। इस कटौती से दिल्ली में पेट्रोल के मूल्य में प्रति लीटर 2.25 रुपये तक की कमी आने का अनुमान है। 

तेल कम्पनियों ने इस महीने की शुरुआत में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 1.80 रुपये की बढ़ोतरी की थी जिसका संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कुछ सहयोगियों और विपक्षी पार्टियों ने कड़ा विरोध किया था। इसके बाद पेट्रोल के दाम में यह कटौती हुई है।

सरकार द्वारा संचालित तीन सबसे बड़ी तेल विपणन कम्पनियों (ओएमसी) में से एक इंडियन आयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने हालांकि कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में आई गिरावट और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के स्थायित्व की वजह से पेट्रोल की कीमत में कमी हुई है। 

आखिरी बार जनवरी 2009 में पेट्रोल की कीमत घटाई गई थी।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कम्पनी इंडियन ऑयल ने कहा, “कम्पनी हर पखवाड़े तेल की कीमत की समीक्षा करती है और अगले पखवाड़े के लिए कीमत तय करती है। इसी प्रथा पर आगे बढ़ते हुए कीमतों में यह बदलाव किया गया है।”

कम्पनी ने कहा, “समीक्षा से पता चला कि मौजूदा मूल्य पर प्रति लीटर 1.85 रुपये अतिरिक्त आय (आवर रिकवरी) होगी। इसलिए पेट्रोल के मूल्य में 1.85 रुपये (राज्य के करों और लेवी को छोड़कर) कमी करने का फैसला किया गया।”

चार महानगरों में वर्तमान और पेट्रोल की नई कीमतें इस प्रकार हैं :

नई पुरानी

नई दिल्ली 66.42 रुपया 68.64 रुपया

कोलकाता 70.84 रुपया 73.15 रुपया

मुम्बई 71.47 रुपया 72.73 रुपया

चेन्नई 70.38 रुपया 72.73 रुपया

एफएमजीसी कम्पनी के एक बिक्री अधिकारी रवि आहूजा ने कहा, “इससे मध्यमवर्ग को थोड़ी राहत मिलेगी। लेकिन डीजल के मुकाबले पेट्रोल की कीमतें अभी भी काफी अधिक हैं। सरकार को इसे और कम करना चाहिए।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here