नई दिल्ली ।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पृथक तेलंगाना राज्य के लिए जारी आंदोलन के मद्देनजर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई. एस. एल.नरसिम्हन के साथ शनिवार को यहां विचार-विमर्श किया।

अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री एन.किरण कुमार रेड्डी से भी इस मसले पर बातचीत करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री तेलंगाना मुद्दे पर शनिवार को वरिष्ठ मंत्रियों की एक बैठक बुला सकते हैं।

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री रेड्डी केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत करने के लिए शनिवार सुबह ही दिल्ली पहुंच गए। वह मुख्य वार्ताकार केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस के अन्य नेताओं से मिलेंगे।

आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में पिछले 26 दिनों से जारी आम हड़ताल को देखते हुए राज्य के शीर्ष कांग्रेसी नेता आलाकमान से बातीचीत करने के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं। इस हड़ताल की वजह से जनजीवन बुरी तरह बाधित हो गया है।

इससे पहले शनिवार सुबह नरसिम्हन ने केंद्रीय गृह मंत्री पी.चिदम्बरम से मुलाकात कर आंदोलन प्रभावित तेलंगाना के मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस बीच प्रणब मुखर्जी ने मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शुक्रवार को अलग-अलग मुलाकात की थी और उसके बाद उन्होंने कहा कि इस मसले पर बातचीत करने के लिए सरकार को अभी और समय की जरूरत है।

उधर, मनमोहन सिंह पिछले सप्ताह तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव और क्षेत्र के अन्य नेताओं से मिल चुके हैं। बातचीत के बाद प्रधानमंत्री ने भी यही कहा था कि इस मसले पर अभी और बातचीत किए जाने की आवश्यकता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here