नई दिल्ली ।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को गजल सम्राट जगजीत सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी संगीत की विरासत का जादू बरकरार रहेगा और वह अपने लाखों प्रशंसकों के दिलों पर राज करते रहेंगे। जगजीत का सोमवार सुबह मुम्बई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया।

यहां जारी किए गए एक वक्तव्य में सिंह ने कहा, “मैं जगजीत सिंह के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह सुनहरी आवाज के मालिक थे। देश व विदेश के लाखों संगीतप्रेमियों तक गजलों की पहुंच बनाकर उन्होंने गजल संगीत को और मजेदार बनाया।”

उन्होंने कहा, “जगजीत सिंह के प्रशंसकों में मैं खुद को भी शामिल करता हूं और उनके दुख को बांटता हूं। उनकी संगीत की विरासत का जादू बरकरार रहेगा और उनकी गजलें लोगों के दिलों को छुती रहेंगी।”

जगजीत को गजल सम्राट के नाम से जाना जाता है। उनका मस्तिष्काघात के बाद निधन हो गया। वह 70 साल के थे। उन्हें 23 सितम्बर को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उनके घर में उनकी पत्नी चित्रा हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here