लखनऊ ।। लीवर में समस्या की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए उत्तर प्रदेश के मशहूर शायर अदम गोंडवी उर्फ रामनाथ सिंह की हालत में सुधार है। 

गोंडवी का लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में इलाज चल रहा है। उन्हें गत रविवार को पेट में तेज दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गोंडवी के भतीजे दिलीप सिंह ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, “उनकी हालत पहले से तो बेहतर है लेकिन अभी भी चिंताजनक है। चिकित्सकों का एक दल उनकी निगरानी कर रहा है।”

गोंडा जिले के आटा परसपुर गांव निवासी गोंडवी का लीवर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बीते तीन महीने से वह बीमार हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह अपना इलाज नहीं करवा पा रहे थे।

दिलीप ने बताया कि अब तक समाज के विभिन्न वर्गो के कई लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। आने वाले दिनों में समाज से हम ऐसे ही सहयोग की उम्मीद करते हैं।

‘धरती की सतह पर’, ‘समय से मुठभेड़’ अदम गोंडवी की कुछ प्रमुख रचनाएं हैं।

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here