नई दिल्ली ।। देश में सितम्बर 2010 से इस वर्ष के 31 अगस्त तक कुल 633 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों के जवान शहीद हुए हैं।

दिल्ली पुलिस की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक शहीद होने वालों में सर्वाधिक 113 जवान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हैं। इसके बाद शहादत प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मी (112) और सीमा सुरक्षा बल (72) के जवान हैं।

शहीदों के स्मृति दिवस पर जारी आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 24 पुलिसकर्मी जबकि झारखण्ड और छत्तीसगढ में क्रमश: 36 और 47 जवान शहीद हुए।

इनके अलावा शहीद होने वालों में दिल्ली में 15, मणिपुर में 14, महाराष्ट्र, जम्मू एवं कश्मीर, बिहार एवं तमिलनाडु प्रत्येक राज्य में 13, मध्य प्रदेश एवं उत्तराखण्ड प्रत्येक में 12, ओडिशा में 11, असम एवं कर्नाटक प्रत्येक में नौ, आंध्र प्रदेश में छह, गुजरात, केरल, मेघालय और राजस्थान प्रत्येक में पांच, अरुणाचल प्रदेश में चार, नागालैंड में तीन और सिक्किम में एक जवान शहीद हुआ।

शहीद जवानों की याद में स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्मृति दिवस परेड निकाली गई और दो मिनट का का मौन रखा गया। समारोह में दिल्ली पुलिस के उपायुक्त बी.के. गुप्ता ने शहादत पाए जवानों को सलामी दी।

उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 1959 में चीनी सेना ने लद्दाख क्षेत्र में घात लगाकर सीआरपीएफ के 10 जवानों की हत्या कर दी। तभी से इन जवानों की याद में प्रत्येक साल 21 अक्टूबर को स्मृति दिवस मनाया जाता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here