नई दिल्ली ।। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि भारत में इस वर्ष पोलियो का सिर्फ एक मामला सामने आया है, फिर भी इसके वायरस की रोकथाम के उपाय तेज किए जाएंगे, क्योंकि पाकिस्तान और चीन से पोलियो के वायरस के यहां आने का खतरा है।

उन्होंने कहा, “हम अपने लक्ष्य के करीब हैं लेकिन चूक का कोई मौका गवारा नहीं है।” आजाद ने कहा कि देश में पोलियो के वायरस को फैलने से रोकने के लिए उपाय तेज किए जाएंगे और बाहरी देशों से इसके आने की रोकथाम भी की जाएगी।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में पोलियो के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है और इसके वायरस चीन में फिर से फैल रहे हैं।

आजाद ने कहा, “पोलियो के प्रति चौकसी के लिए चीन की सीमा से लगते राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में भारत-नेपाल सीमा से लगते 81 पारगमन द्वारों पर अप्रैल से ही लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here