नई दिल्ली ।। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के साथ मारपीट करने से पूर्व हमलावर ने उन्हें पत्र लिखकर कश्मीर पर अपना दृष्टिकोण बदलने को कहा था।

बुधवार को श्रीराम सेने की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष इंदर गुप्ता, भगत सिंह क्रांति सेना के विष्णु गुप्ता एवं तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा ने भूषण के साथ कथित मारपीट की थी।

शुक्रवार को पत्र की जारी की गई प्रति के अनुसार, “कश्मीर पर आपके भारत विरोधी दृष्टिकोण से हम असंतुष्ट हैं और हम आपसे दृष्टिकोण बदलने का अनुरोध करते हैं..हो सकता है कि आपको किसी ने बरगलाया हो। लेकिन प्रसिद्ध वकील होने के अलावा पूर्व विधि मंत्री के पुत्र होने के कारण यह सम्भव नहीं लगता।”

समाजसेवी अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी प्रशांत भूषण ने दो हफ्ते पहले के अपने बयान में कश्मीर पर जनमत संग्रह कराने का समर्थन किया था।

वर्मा ने कहा कि उसका समूह अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में जी जान से शामिल था और भूषण की टिप्पणी ने उन्हें निराश किया है।

उसने कहा, “हमने आप को पत्र लिखकर आपके आंदोलन के समर्थन की घोषणा की। आप के समर्थन में हमने देश भर में रैलियां कीं। कश्मीर पर आपके बयान से हम आहत हैं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here