नई दिल्ली ।। जम्मू एवं कश्मीर में कड़ी सुरक्षा बरतने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि आतंकवादी सीमा पार तम्बूओं में मौजूद हैं और राज्य में घुसपैठ करने की फिराक में हैं।

महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में हाल के महीनों में सुरक्षा की स्थिति में उत्तरोत्तर लेकिन महत्वपूर्ण सुधार हुअा है।

उन्होंने कहा, “ऐसी रपट मिली है कि बड़ी तादाद में आतंकवादी सीमा पार तम्बूओं में प्रतीक्षा कर रहे हैं और उनके जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ के प्रयास बढ़ते जा रहे हैं।” प्रधानमंत्री ने वैसे पाकिस्तान का नाम नहीं लिया।

उन्होंने कहा, “यदि घुसपैठ की कोशिशे नाकाम करनी हैं और सुरक्षा बरकरार रखनी है तो हमें सदैव सतर्क रहना होगा।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here