अमेठी ।। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के लोगों ने गुरुवार को उनके काफिले को रोककर उनसे आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह ऐसे साफ सुथरे छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट दें, जो जनता की सेवा करते हों। राहुल इस समय अमेठी दौरे पर हैं।

फुर्सतगंज हवाई पट्टी पर उतरने के बाद राहुल जैसे ही अमेठी कस्बे की तरफ बढ़े रास्ते में कुछ लोगों ने राहुल के काफिले को रोककर यह आग्रह किया।

लोगों ने राहुल से अनुरोध किया कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में साफ सुथरी छवि वाले उन लोगों को ही पार्टी का टिकट दें जो जनता की सेवा करते हैं। राहुल ने लोगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी अच्छे उम्मीदवारों को ही आगे लाएगी।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि अमेठी जाते समय कांग्रेस महासचिव ने गौरीगंज में रुककर लोगों की खाद-बीज सम्बंधी जनसमस्याएं भी सुनीं और खाद्य वितरण केंद्र जाकर अधिकारियों से कहा कि वे किसानों को आवश्यक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

सिंह के मुताबिक राहुल दोपहर बाद अमेठी कस्बे में कार्पोरेशन बैंक के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बाद में वह अपने संसदीय क्षेत्र के कुछ गांवों का भी दौरा करेंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here