नई दिल्ली ।। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि सर्वाधिक भ्रष्टाचार हमारी राजनीतिक व्यवस्था में है और भ्रष्टाचार से यदि लड़ना है तो इस राजनीतिक व्यवस्था में परिवर्तन जरूरी है।

सोमवार से आरम्भ हुए भारतीय युवक कांग्रेस (आईवाईसी) के दो दिवसीय अधिवेशन ‘बुनियाद’ में शिरकत करने आए नवनिर्वाचित पदाधिकरियों को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, “सबसे अधिक भ्रष्टाचार हमारी राजनीतिक व्यवस्था में है और यदि इसे नहीं बदला गया तो हम भ्रष्टाचार से लड़ नहीं सकते।”

राहुल ने कहा, “राजनीतिक व्यवस्था में परिवर्तन लाने का एकमात्र तरीका है अधिक से अधिक युवाओं को राजनीति से जोड़ना। कांग्रेस ने युवाओं के लिए राजनीति से जुड़ने का दरवाजा खोल रखा है।”

राहुल ने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में राजनीति में अपनी सहभागिता दें और गरीबों के अधिकारों की लड़ाई लडें।

उन्होंने कहा, “युवक कांग्रेस में शामिल होने के लिए आपका राजनीतिक परिवार या किसी राजनीतिक धुरंधर से जुड़े होने की आवश्यकता नहीं है। कोई भी यहां आ सकता है और इसमें शामिल हो सकता है। हमारे यहां इसकी स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रक्रिया है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here