रालेगण सिद्धि ।। गांधीवादी अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धि के सरपंच मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मिलेंगे। सरपंच राहुल के निमंत्रण पर उनसे मिलने जाएंगे।

सरपंच जयसिंहराव मपारी ने आईएएनएस से कहा, “कांग्रेस सांसद ई.टी. कामथ ने इस वर्ष की शुरुआत में रालेगण सिद्धि का दौरा किया था और वह गांव की प्रगति देखकर प्रभावित हुए।”

ज्ञात हो कि रालेगण सिद्धि मुम्बई से करीब 280 किलोमीटर दूर अहमदनगर जिले में स्थित है जो 1975 तक सूखा, गरीबी, कर्ज और बेरोजगारी से ग्रस्त था। इसके बाद अन्ना हजारे ने लोगों को तैयार कर कई परियोजनाएं शुरू कीं।

उन्होंने बताया, “गांधी मुझसे मिलकर यह जानना चाहते हैं कि हम कैसे एक आदर्श गांव में कामकाज करते आए हैं और क्या हमारा काम करने का तरीका देश के अन्य गांवों में भी लागू किया जा सकता है कि नहीं।”

मपारी ने कहा कि गांधी एक प्रभावी लोकपाल विधेयक के बारे में भी चर्चा करना चाहते हैं।

मपारी के साथ राहुल से मिलने जाने वालों में संत यादव शिक्षण मंडल के ट्रस्टी रामदास उगाले और अन्ना हजारे के निजी सहायक सुरेश पठारे शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि रालेगण सिद्धि गांव की सभी सड़कें सौर ऊर्जा से जगमगाती हैं। यहां चार बड़े सामुदायिक बायोगैस संयंत्र हैं और कई घरों का अपना खुद का बायोगैस संयंत्र है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here