बेंगलुरू, Hindi7.com ।। बीते रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद येदियुरप्पा अपने स्वभाव पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं। भाजपा सूत्रों के अनुसार, उन्होंने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू के लैपटॉप को उठाकर जमीन पर फेंक दिया। कहा तो यह भी जा रहा है कि अपने एक करीबी मंत्री को उन्होंने थप्पड़ तक मार दिया।

गौरतलब है कि वेंकैया नायडू व पार्टी के अन्य केंद्रीय नेता होटल ललित अशोक में येदियुरप्पा से इस्तीफा मांगने के लिए ठहरे हुए थे। इसी होटल में येदियुरप्पा अपने पार्टी नेताओं से मिलने गये। इसी दौरान किसी बात को लेकर नाराजगी इतनी ज्यादा बढ़ी कि उन्होंने वेंकैया का लैपटॉप उठाया और जमीन पर फेंक दिया।

ध्यान रहे कि वेंकैया येदियुरप्पा का अक्सर बचाव करते आए हैं, लेकिन इस बार वह भी पार्टी आलाकमान के रुख के अनुसार उनसे इस्तीफा मांगने पर अड़े हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि वेंकैया ने येदयुरप्पा के समर्थन में पार्टी आलाकमान को चिट्ठी तक लिखने से मना कर दिया। इन्हीं कारणों से येदियुरप्पा, वेंकैया से नाराज चल रहे थे। जब वेंकैया ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री को समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने लैपटॉप छीनकर फर्श पर पटक दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का गुस्सा यहीं नहीं थमा। जब उनके करीबी राज्य मंत्री ने उन्हें रेस कोर्स रोड पर मौजूद उनके घर पर जगाया, तो उन्होंने मंत्री को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। पार्टी के सूत्रों ने थप्पड़ खाये मंत्री का नाम बताने से इंकार कर दिया। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here