नई दिल्ली ।। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल के अलावा भारतीय राजस्व सेवा के तीन अधिकारियों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है, बल्कि फिलहाल यह लंबित है। यह खुलासा सूचना के अधिकार के जरिये रविवार को हुआ।

सूचना के अधिकार कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल के आवेदन पर प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने यह जानकारी मुहैया कराई है। अरविंद केजरीवाल के अलावा एम. एस. पद्म कुमार, ए.के.वर्मा और अशोक मित्तल का इस्तीफा भी अभी विचार की प्रक्रिया में है। अनापत्ति प्रमाणपत्र और सतर्कता क्लीयरेंस पूरी न होने की वजह से इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।

केजरीवाल ने भारतीय राजस्व सेवा में सेवा के दौरान नवम्बर 2000 में दो साल के लिए वैतनिक अध्ययन अवकाश लिया था। उस समय उन्होंने बांड पर हस्ताक्षर किया था जिसमें शर्त थी कि अगर वह तीन साल के भीतर ज्वाइन नहीं करते, इस्तीफा देते हैं और सेवानिवृत्ति लेते हैं तो उन्हें वेतन लौटाने होंगे।

केजरीवाल ने अध्यययन अवकाश खत्म होने पर ड्यूटी ज्वाइन के बाद 18 माह का अवैतनिक अवकाश ले लिया। बाद में उन्होंने सेवा से इस्तीफा दे दिया। 18 माह की छुट्टी को बांड का उल्लंघन माना गया और आयकर विभाग ने उन्हें बकाया के रूप में नौ लाख रुपये भुगतान करने को कहा है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here