पटौदी (हरियाणा) ।। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान सोमवार को यहां स्थित अपने परिवार के इब्राहिम महल में अपनी मां शर्मिला टैगोंर व दोनों बहनों की मौजूदगी में एक समारोह में पटौदी के 10वें नवाब बने।

इलाके के विभिन्न गांवों के प्रमुखों ने 41 वर्षीय सैफ को सफेद रंग की पगड़ी बांधकर उन्हें पटौदी के नवाब की पदवी दी।

इस अवसर पर शर्मिला टैगोर और सैफ की दोनों बहनों सोहा व सबा के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा भी मौजूद थे।

सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी का 22 सितम्बर को दिल्ली के श्री गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था। उन्हें फेंफड़ों में संक्रमण की बीमारी थी।

मंसूर अली खान मात्र 21 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे थे। वह पटौदी राज्य के अंतिम नवाब थे। केंद्र सरकार द्वारा रियासत प्रणाली समाप्त करने तक (1971 तक) उनके पास नवाब की पदवी थी।

पटौदी में अब भी उनके परिवार का महल है। महल का ज्यादातर हिस्सा रिसॉर्ट व होटल के लिए लीज पर दे दिया गया है लेकिन एक हिस्सा अब भी परिवार के पास है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here