हैदराबाद, ।। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के पुट्टापर्थी में शुक्रवार को आध्यात्मिक गुरु दिवंगत सत्य साईं बाबा की 86वें जन्म दिवस के अवसर पर समारोहों की शुरुआत हो गई। राज्य एवं देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु इन समारोहों में हिस्सा लेने के लिए पुट्टापर्थी पहुंच रहे हैं। अप्रैल में उनका निधन हो गया था।

सत्य साईं बाबा की आध्यात्मिक विरासत की देखरेख कर रहे सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट ने प्रशांत निलायम में समारोहों के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। प्रशांत निलायम में साईं बाबा की समाधि है।

सप्ताहभर चलने वाले समारोहों की शुरुआत शुक्रवार को रथोत्सवम के साथ हुई। रथोत्सवम में भारी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय विधायक पी. रघुनाथ रेड्डी व ट्रस्ट के सदस्य और साईं बाबा के भतीजे रत्नाकर भी शामिल हुए।

ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा कि विदेशी श्रद्धालुओं के शनिवार से यहां पहुंचने की उम्मीद है।

समारोह के मंगलाचारण के रूप में 13 नवंबर को लगातार 24 घंटे तक भक्ति संगीत का गायन हुआ।

ट्रस्ट के मुताबिक साईं बाबा ने 1944 में अखंड भजन की शुरुआत की थी। अब हर साल इसी समय पूरे भारत व 126 देशों के साईं केंद्रों पर यह आयोजन होता है।

श्री सत्य साईं शैक्षिक संस्थान के छात्रों ने गुरुवार शाम ‘श्री राम नाम अमृतम’ शीर्षक से 45 मिनट की अवधि का संगीत नाटक पेश किया।

साईं बाबा की मां के जन्म वर्षगांठ सामारोह के तहत शनिवार को महिला दिवस समारोह आयोजित होंगे।

भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू के निदेशक पी.बलराम मंगलवार को आयोजित होने जा रहे श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया 23 नवंबर को आयोजित समारोह में शामिल होंगे। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

साईं बाबा के वर्षगांठ समारोह के अंतिम दिन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इसमें शामिल होंगे। साईं बाबा का इसी साल 25 अप्रैल को 85 साल की उम्र में निधन हो गया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here